Jio :कैसे हुआ ख़तम 28 दिन की वैलिडिटी का झंझट:

    0
    279
    Jio new plan
    • जियो(Jio) अब दे रहा है 259 रुपए में महीनेभर की वैलिडिटी। 1.5GB डेटा मिलेगा रोजाना।
    • Jio इस प्लान में आपको हर दिन 1.5GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा  ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

    अपने आप हर महीने रिन्यू हो जाएगा प्लान:

    • यह प्लान हर महीने अपने आप रिन्यू हो जाएगा।
    • यानी ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से आजादी मिलेगी।
    • इस प्लान के तहत, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा।

    30 दिन की वैलिडिटीजियो के फ्रीडम प्लान में:

    • जियो अपने यूजर्स को अभी फ्रीडम प्लान के तहत 30 दिन की वैलिडिटी वाला ऑफर कर रहा है।इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा दिया जा रहा है।
    • इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।
    • साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की सुविधा भी फ्री दी जा रही है। इस प्लान की कीमत 296 रुपए है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here