Elon Musk Purchased Twitter: एलन मस्क ने खरीदा टि्वटर, सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स:

    0
    494
    Elon Musk Purchased Twitter

    Elon Musk Purchased Twitter:

    • दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क ने टि्वटर खरीद लियाl एलोन मस्क ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।
    • टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और टि्वटर के बीच सोदे का परिणाम 24 अप्रैल को देखने को मिला। एलोन मस्क ने टि्वटर में बदलावों की आशंका जताई।
    • एलोन मस्क के द्वारा टि्वटर खरीदने पर सोशल मीडिया पर #टि्वटर सोल्ड और #टि्वटर टेकओवर ट्रेंड में चल रहा है।
    • कुछ लोगों ने मस्क के द्वारा लिए गए निर्णय को स्वागत किया और कुछ लोगों ने इस सोदे का विरोध किया।
    • एलोन मस्क ट्विटर मैं बदलाव करना चाहते हैं, जैसे कि ‘एडिट बटन’ का शामिल होना, स्पैमबोट्स को मिटाना आदि जैसे बदलाव ट्विटर में लाना चाहते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here