30 मई 2019 को क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार एक बार फिर से चरम सीमा पर पहुँच गया है यानि क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो रहे है| पहला मैच इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के बीच हो रहा है| भारत सहित विश्व में अपने आप में नंबर रखने वाली 10 टीमें वर्ल्ड कप में अपना दमखम दिखाएगी ऐसे में एक भी मैच रोमांचक ना हो ऐसा नहीं हो सकता|
30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी का एक-एक मैच होगा उसमे से जो पहली चार टॉप टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनका सेमीफइनल में चयन होगा इस तरह कुल 48 मैच खेले जायेंगे|
आसमानी ड्रेस वाले भारतीय फौजियों यानि भारतीय बल्लेबाजों का मुकाबला 5 जून 2019 दिन गुरुवार को साउथ अफ्रीका के साथ शाम 3 बजे शुरू होना है इन मैचों में कप्तानी की जिम्मेवारी विराट कोहली को दी है, क्योकिं इसबार सभी टीम बहुत मजबूत है इसलिए विराट कोहली का अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना इतना आसान नहीं होगा| खिलाडी MS धोनी बतौर विकटकीपर अपनी भूमिका निभाएंगे| पिछले मैचों में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के कारण हौसले बुलंद है इन बुलंद हौसले के चलते भारतीय खिलाडी विश्व कप जीत कर लाएंगे|