Lucknow vs Hyderabad:केएल राहुल की कप्तानी हुई शानदार एक और जीत हैदराबाद के खिलाफ

0
536
Lucknow vs Hydrabad
  • इस मैच में केएल राहुल ने (68) और दीपक हुड्डा (51) रन की शानदार पारी खेली और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी की वजह से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आज के मैच में जीत हासिल कर ली।
  • लखनऊ ने 20 ओवर में 169 रन बनाएं थे और इस लक्ष्य पर सनराइजर्स हैदराबाद नहीं पहुंच पाया। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 157 रन ही बनाएं। इस सीजन में हैदराबाद दो मैच लगातार हार चुकी।
  • हैदराबाद को जीतने के लिए 170 रनों का लक्ष्य चाहिए था। शुरुआती पारी में हैदराबाद सही से टिक नहीं पाया। कप्तान केन विलियमसन चौथे ओवर में आवेश खान के द्वारा आउट हो गए। कप्तान केन विलियमसन सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अभिषेक शर्मा को भी आवेश खान ने आउट कर दिया। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 13 रन बनाए, उनका विकेट 6 ओवर मैं आवेश खान ने लिया।

 मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी की 44 रन की साझेदारी:

  • हैदराबाद के 2 विकेट गिर गए थे और उन्हें साझेदारी की बहुत ज्यादा जरूरत थी।
  • उसको पूरा करने के लिए एडन मार्क्रम को राहुल त्रिपाठी ने साझेदारी निभाई।
  • दोनों खिलाड़ियों ने 44 रन टीम के खाते जोड़ दिए परंतु क्रुनाल पांड्या ने मार्क्रम को आउट करके यह साझेदारी को तोड़ दिया।
  • मार्क्रम ने 12 रन ही बनाए थे त्रिपाठी 14वें ओवर में आउट हो गए थे उस समय हैदराबाद का स्कोर 95 था।
  • त्रिपाठी ने 30 गेंदों पर 44 रन बना दिए जो कि हैदराबाद को जीत के पास ले गए।

नाकाम हुआ निकोलस पूरन:

  • पूरन पूरी जान लगा दी इस मैच को अपने टीम के नाम बनाने के लिए परंतु वह कामयाब नहीं हो पाए।
  • वह स्कोर को बहुत ही नजदीक ले गए थे उन्होंने 24 गेंदों पर 34 रन बना दिए थे।
  • परंतु 18वें ओवर में वह कैच आउट हो गए और अगली ही गेंद पर अब्दुल समद ले आउट हो गए।

कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने जीता या मैच:

  • राहुल और हुड्डा की साझेदारी ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।
  • दोनों बल्लेबाजों ने 3 विकेट गिरने के बाद टीम को संभाला।
  • दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया जब 114 का स्कोर हुआ तब दीपक हुड्डा कैच आउट हो गए।
  • दीपक हुड्डा ,30 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। हुड्डा के आउट होने के बाद आयुष ब बल्लेबाजी करने आए।
  •  बता दें कि केएल राहुल ने 40 गेंदों पर एक शतक पूरा किया और मैच भी अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here