रुका जीत का रथ-भारत हारा

0
766
ruka jeet ka rath-bhaarat haara

कल इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंगम में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में भारत को हार का सामना करना पड़ा| टीम इंडिया की हो रही लगातार जीत पर रोक लगाते हुए इंग्लैंड ने कल भारत को 31 रनो से हरा दिया| इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया| इंग्लैंड ने अच्छी शुरआत करते हुए 50 ओवर में 337 रन का विशाल स्कोर बना कर टीम इंडिया के खिलाफ 338 रन का लक्ष्य रखा| भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 102 रन बनाये और कप्तान विराट कोहली ने 66 रन बनाकर अर्धशतक बनाया। इसके बाद हार्दिक पंड्या 45 रन बनाये और जीत दिलवाने की लगातार कोशिश जारी रखी इसके इलावा दूसरे बल्लेबाजो ने भी टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुँचाने की कोशिश की पर टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट खो कर 307 रन बना पायी और 31 रन से हार गयी|

भारत को जैसे ही इंग्लैंड ने हराया तो उधर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी छा गयी क्योंकि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद थोड़ा कम हो गयी है| इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ जो 337 रन बनाये उसमें जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के अलावा जेसन रॉय (66) और बेन स्टोक्स (79) ने उम्दा हाफ सेंचुरी जड़ी थीं। बॉलिंग में भी लियाम प्लंकेट(3/55) ने सर्वाधिक तीन और क्रिस वोक्स ने 2/46 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। भारतीय खिलाडी मोहम्मद शमी ने 69 रन देकर टीम इंग्लैंड के 5 खिलाडियों को आउट किया शमी के अलावा कुलदीप यादव (1/72) और बुमराह (1/44) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस तरह मेजबान इंग्लैंड ने भारत के सामने 338 रन विशाल लक्ष्य रखा।

पीछा करते भारतीय खिलाडी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरआत बहुत ख़राब रही ओपनिंग बल्लेबाज के एल राहुल बिना खाता खोले वापिस पविलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली की जोड़ी ने टीम इंडिया को संभाला । इन दोनों की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 138 रन बनाकर अपनी जिम्मेवारी का सबूत दिया| विराट कोहली लगातार 5वां अर्धशतक जड़ कर आउट हो गए| रोहित शर्मा का भी इस मैच में तीसरा शतक था वनडे करियर की में 25वां शतक लगाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जॉस बटलर को कैच थमा गए। पंत और हार्दिक भी ज्यादा रन नहीं जुटा पाए और पंत (32) और हार्दिक (45) बना सके अंत में एमएस धोनी ने नाबाद 42 रन बनाये और और केदार जाधव 12* रन बनाये इस तरह टीम इंडिया 50 ओवर में 307 रन बना पायी |

रैंकिंग के हिसाब से
इस जीत से इंग्लैंड टीम को सेमीफइनल में पहुँचने की उम्मीद लगने लगी है| इंग्लैंड इन 8 मैचों में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है| इंग्लैंड का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा अगर ये मैच टीम इंग्लैंड जीत जाती है तो सीधे सेमीफइनल में खेलेगी अगर इंग्लैंड मैच हार जाता है तो फिर न्यूजीलैंड सेमीफइनल में जगह बना पायेगा| अगर भारत बांग्लादेश से जीत तो वह अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान को हरा दे। अगर श्रीलंका दो मैचों में से एक गंवा दे श्री लंका एक जीत के बावजूद 8 अंक तक ही पहुंच पाएगा। तब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बराबर 9 अंक हो जायेंगे।

कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद भी अपना हौसला नहीं छोड़ा | उन्होंने कहा की सभी टीमें 1-1 मैच हारी है| इंग्लैंड ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन जिस की बदौलत वो जीत गए | आज जो हम से खेलने में कमियां रही उसको दूर करेंगे और अच्छा क्रिकेट खेलेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here