सिलसिला-ए-जीत जारी ….वर्ल्ड कप क्रिकेट-2019

0
627
India-Afg

आज आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट-2019 का 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथैम्पटन के द रोज बाउल में खेला गया| इससे पहले भारत इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले जीत चूका है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। आज भारतीय टीम ने इस मैच में 11 रन से जीत दर्ज की| वहीँ अफगानिस्तान का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है।

आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैदान की पिच विकेट वाली होने के कारण स्कोर इतना ज्यादा नहीं बन पाया विराट कोहली ने सब से ज्यादा 63 गेंदों में 67 रन बनाये वही दूसरा अर्धशतक केदार जाधव (52) लगाया इस तरह भारतीय टीम 8 विकेट पर 50 ओवर में 224 रन ही बना पाई और अफगानिस्तान को 225 रन का लक्ष्य दिया|

अफगानिस्तान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के साथ अंत तक बराबर की टक्कर बनायीं रखी| मैच को अंत तक रोमांचक बनाये रखा| जिस तरह से रन बनते जा रहे थे तो अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था की जीत किस के हिस्से आएगी| मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर फैकना शुरू किया पहली बोल में अफगानिस्तान के नबी ने 4 रन जड़ दिए लग रहा था की अब तो इंडिया हारेगी सभी की धड़कने तेज हो गयी थी, हार्ट अटैक वाली स्थिति बनी हुई थी| नबी ने जीत को अंजाम देना था इसलिए अगली बोल पर रन होने पर भी रन नहीं लिया फिर अगली बोल पर नबी ने शॉट लगाया जिस को हार्दिक पांडेय ने लपक लिया अब थोड़ी उम्मीद हुई कि अब इंडिया जीत जाए पर मुकाबला एक दम टक्कर का चल रहा था फिर शमी कि जादुई बोल का कमाल दिखा और अगली 2 बोल में 2 खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड कर अपने नाम वर्ल्ड कप में दूसरे भारतीय द्वारा हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया अंतिम ओवर मेंलगातार 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत का ताज पहना दिया| अफगानी टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर आल आउट हो गयी और टीम इंडिया लगातार चौथा मैच जीत गयी| जसप्रीत बुमरा को मैन ऑफ़ दा मैच घोषित किया गया| टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद हौसले बुलंद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here