अमृतसर ससंदीय सीट से नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ को टिकट नही मिलने की वजह से उन्होंने खुलकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर के ऊपर इल्जाम लगाए क्योंकि उन्होंने अमृतसर ससंदीय सीट से टिकट नही मिलने के कारण वह कैप्टन अमरिंदर पर भड़क उठी थी वहीं उनके पति सिदधू सिंह ने अपनी पत्नी के साक्ष्यों पर मचे बवाल के दौरान वे उनकी सुरक्षा में उतर आए हैं।
गुरूवार को संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिदधू से जब उनकी वाइफ के आरोप के बारे कई सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा मेरी पत्नी सदाचार रूप से मजबुत हैं कि वह कभी भी झूठ नही अपनाती हैं। उनमें कितनी ताकत हैं कि वह -हजयूठ का सामना होशियारी से कर सकती हैं। हांलाकि नवजोत कौर ने इल्जाम लगाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा तुम्हारी वजह से अमृतसर से लोकसभा की टिकट नही मिली। नवजोत ने अपने बयानों में ये भी जाहिर किया कि अमरिंदर सिंह और पार्टी महासचिव पंजाब प्रभारी आशा कुमारी ने सम्पूर्ण रूप से प्रबंद किया था कि नवजोत कौर को अमृतसर से लोकसभा टिकट ना मिल सके।
नवजोत कौर ने अमृतसर में संवाददाताओं से बातचीत करते वक्त कहा था कि अमरिंदर सिंह व आशा कुमारी सोचती हैं कि सिदधू की वाइफ को लोकसभा सीट कीटिकट लेने की कोई दावेदार नहीं हैं। सिदधू की पत्नी का कहना हैं कि मुझे अमृतसर में टिकट इस कारण नही मिल सकी क्योंकि मैं घटित साल अमृतसर में हुए दशहरा रेल घटना से मौजुद हुई नाराजगी की वजह से मैं जीत हासिल नही कर पाउगी। यही मेरा सबसे बड़ा कारण हैं अमृतसर से लोकसभा टिकट नही मिलने का और यही चाहते थे आशा कुमारी व कैप्टन साहब की मुझे टिकट ना मिले सकें।