बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे शुक्रवार को रिलीज हो गई,जिससे देखकर लोग नही रोक पाएगें अपनी हंसी

0
672
de de pyar de

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन रकुल प्रीत व तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे 17 मई को रिलीज हो चुकी हैं इस फिल्म में सबसे मुख्य रोल अभिनेत्री रकुल प्रीत का हैं। इस में तीनों अभिनेताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं जो आज बॉलीवुड पर्दे पर धूमधाम से रिलीज हुई हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले आकिव.अली हैं फिल्म को क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला हैं सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को बेहद पसन्द किया जा रहा हैं इस फिल्म को लोग पैसा वसूल बता रहे हैं एक यूजर के तहत बताया जा रहा हैं कि रिलीज हुई 2019 में दे दे प्यार दे फिल्म बहुत अच्छी हैं और उन्होंने ये भी कहा हैं कि एक्सीलेट परफाॅर्मेस दिया हैं |
इस फिल्म में अभिनेत्री तब्बू की एक्टिंग को सभी लोग बेहद पसन्द कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन को खुद से छोटी उम्र की लड़की रकुल प्रीत से प्यार हो जाता हैं हांलाकि तब्बू अजय की वाइफ का रोल निभा रही हैं उसके बावजुद भी अजय देवगन को रकुल प्रीत से लव हो जाता हैं फिल्म के गाने चार्टबस्तर में ट्रेड कर रहे हैं मीडिया पत्रकार के मुताबिक कहा जाता हैं कि दे दे प्यार दे का फस्र्ट डे कलेक्श 11.50 करोड़ बताया जा रहा हैं मूवी का बजट लगभग 45 करोड़ रूपए के आसपास हैं फिल्म स्टडेंट आफ द ईयर 2 फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी। अजय देवगन की फिल्म को बेहद अच्छे फायदे मिलने की उम्मीद हैं।
गौरतब हैं कि गोलमाल फिल्म के बाद फैंस अजय को काॅमेडी व एक्शन जोनस का बादशाह कहते हैं। अजय देवगन इससे पहले मूवी टोटल धमाल पर नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सुर्खियों में रही और इस बार भी पुरी उम्मीद के साथ कहे सकते हैं कि दे दे प्यार दे फिल्म सिनेमा पर्दे पर सुपरहिट साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here