आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव:-

0
476
IPL 2022 Changes
  • आईपीएल का 15वा सीजन शनिवार से शुरू होने वाला है।
  • अबकी बार सारे आईपीएल मैच भारत में ही खेले जाएंगे
  • इस प्रसिद्ध आईपीएल लीग में क्या कुछ नया नियम आया है आइए जानते हैं:-

1. आईपीएल का नया स्पॉन्सर:

TATA IPL: जानिए टाटा ग्रुप से जुड़ी कुछ रोचक बातें, जो इस बार आईपीएल…

  • आईपीएल का सबसे बड़ा बदलाव यही है’ की पिछले कई सालों से आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर विवो था परंतु इस बार वह जगह टाटा ने ले ली है।
  • टाटा ने यह टाइटल स्पॉन्सर छिप 300 करोड़ में 2023 तक ले ली है।
  • अब आईपीएल को विवो आईपीएल के नाम से नहीं बल्कि टाटा आईपीएल के नाम से बुलाया जाएगा।

2.टीम ग्रुप में बड़ा बदलाव:

IPL 2022: 10 Franchises Divided In Two Virtual Groups; Which Team Will Play  Whom? Full Explainer | Cricket News

  • इस बार सभी टीमों को दो बार वर्चूअल ग्रुप में बांट दिया गया है।
  • ग्रुप-ए में राजस्थान कोलकाता दिल्ली लखनऊ मुंबई है और ग्रुप भी मैं बेंगलुरु पंजाब हैदराबाद चेन्नई और गुजरात शामिल है।

3. डीआरएस में हुआ बड़ा बदलाव:

DRS से सुपर ओवर तक के बदले नियम, इन 4 बड़े बदलावों से और भी रोमांचक हुआ IPL

  • अबकी बार मुकाबले में टीम के पास चार डीआरएस प्राप्त होंगे जिसमें दो बल्लेबाजी के दौरान मिलेंगे और दो गेंदबाजी के दौरान मिलेंगे।

4.इस बार खेले जाएंगे ज्यादा मैच:

  • इस बार नई टीमों को शामिल करने के कारण आईपीएल में 70 लीग मैच खेले जाएंगे जो पहले के सीजन की तुलना से ज्यादा है।

5.महाराष्ट्र बना आईपीएल का मैदान:

  • इस बार बीसीसीआई ने यह तय किया है कि सारे आईपीएल मैच महाराष्ट्र में ही होंगे जो कि खिलाड़ियों को ट्रैवल करने से बचाएगा
6.अब नहीं रहे धोनी कप्तान:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here