धोनी ने छोड़ी कप्तानी
आईपीएल की शुरुआत होने से पहले ही धोनी ने दिया अपने फैंस को बड़ा झटका,धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है| इसकी जानकारी सीएसके के ट्विटर हैंडल से दिया गया है|धोनी ने 213 मैच मैं कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है| बीच में सुरेश रैना ने भी छह मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम ने सिर्फ दो ही मैच जीते थे| धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है| Dhoni Left Captaincy
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बने नए कप्तान
धोनी के बाद रवींद्र जडेजा को सौंप दी गई कप्तानी,जडेजा पर धोनी की लेगसी आगे ले जाने का भारी दबाव होगा |