Kuldeep Vishnoi of Congress defeated BJP candidate Sonali Phogat

0
632
Kuldeep-Vishnoi-of-Congress-defeated-BJP-candidate-Sonali-Faugat

कांग्रेस के कुलदीप विशनोई ने BJP उम्मीदवार सोनाली फौगाट को पछाड़ा

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज गिनती हो रही है। टिक टॉक स्टार से बीजेपी उम्मीदवार बनीं सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat ) आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गईं हैं।

सोनाली फोगाट को कांग्रेस के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्ननोई ने हराया है। सोनाली फोगाट को करीब 29 हजार वोट मिलीं, जबकि कुलदीप बिश्नोई को 56 हजार वोट मिलीं।

Sonali Phogat के अलावा बीजेपी उम्मीदवार और पहलवान योगेश्वर दत्त भी चुनाव हार गए हैं। वहीं चरखी दादरी से बबीता फोगाट काफी पीछे चल रही हैं।

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट पहले अभिनेत्री थीं और उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया है। सोनाली टिकटॉक पर भी खासी पॉपुलर हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

सोनाली टिकटॉक पर लगातार अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोनाली फोगाट हरियाणा के बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी हैं।

Read More News

http://www.newshonk.in/will-maharashtra-haryana-election-results-affect-bihar-delhi/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here