केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म देखने आया एक व्यक्ति और साथ बैठे व्यक्ति पर चला दी गोली:

0
225
केजीएफ चैप्टर 2
केजीएफ चैप्टर 2:

यह घटना कर्नाटक स्थित होवेरी जिले के सिनेमाघर की है। केजीएफ चैप्टर 2 देखने आये युवक ने साथ में बैठे 27 साल के एक शख्स पर गोली चला दी, जिसका नाम वसंत कुमार है।
वसंत को तत्काल ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब बसंत खतरे से बाहर है।

जानिए पूरा मामला:

  • पुलिस के द्वारा यह बात पता चली है कि वसंत कुमार ने अपने सामने वाली लाइन में बैठे हुए उस व्यक्ति के सीट पर पैर रखा था।
  • जिससे कि सामने वाला युवक भड़क गया, फिर दोनों के बीच अन-बन हो गई।
  • कुछ देर बाद युवक सिनेमा से उठकर बाहर चला गया और फिर वापस पिस्टल लेकर आया और वसंत कुमार पर गोली चला दी।

3 राउंड फायरिंग:

  • सिनेमा घर में बैठे लोगों ने बताया कि आरोपी ने करीब 3 राउंड फायरिंग की।
  • पहली बार उसने हवा में गोली चलाई और बाकी दो वसंत कुमार के ऊपर चलाई।
  • जब फायरिंग हुई तो सारा सिनेमाघर उथल-पुथल हो गया था। लोगों ने डर के मारे बाहर भागना शुरू कर दिया।
  • जब पुलिस को पता चला तो वह तत्काल ही वहां पहुंच गई।
  • आरोपी अभी भी पुलिस की
    गिरफ्त से बाहर है। आरोपी का अभी पुलिस को कुछ अता पता नहीं है, लेकिन पुलिस उसको ढूंढने का पूरा प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here