IND vs AUS: रविचन्द्रन अश्विन से बढ़ रही उम्मीदें, पुजारा की पहली पसंद बने अश्विन

0
568
IND-vs-AUS-Ravichandran-Ashvin-se-badh-rahi-ummeeden-Pujaara-ki-pahalee-pasand-bane-Ashvin

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के बाबत बात करते हुए कहा कि स्टार स्पिनर रामचन्द्रन अश्विन इस बार अपनी गेंदबाजी में जिस बदलाव के साथ आ रहे हैं उससे हमें इस सीरीज़ में कामयाबी हासिल करने में बड़ी मदद हासिल होगी। इसके लिए अश्विन जी जान से मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि अश्विन नेआस्ट्रेलिया में खेले गए 6 टेस्ट मैचों में 54.71 की औसत से 21 विकेट लिए हैं और यदि उनके अबतक के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे 25.44की औसत से अबतक 336 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। पुजारा ने अश्विन की काबलियत पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने जो भी बदलाव किए हैं अभी उन्हें मीडिया के सामने नहीं लाया जा सकता।

पुजारा ने इंग्लैंड मैच का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी उन्होंने काफी अच्छा खेला था जबकी वहां की परिस्थितियां अलग थी। आश्विन का हालिया प्रदर्शन देखने के बाद उनसे सबकी उम्मीदें बहुत बढ़ी हुई हैं। अब देखना यह है कि 6 दिसम्बर से आस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और उनकी टीम जिस जीत के दावे कर रही है वो कितनी सही सिद्ध होगी। विदेश की धरती पर भारत की जीत बहुत महत्त्वपूर्ण होती है और आस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतना वैसे भी भारत के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। भारत और पाकिस्तान पिछले 11 दौरों में आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहे हैं। अब देखना यह है कि भारत के क्रिकेटर देश की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here