पहले मैच ने रचा इतिहास – विश्वकप 2019

0
690
pahale maich ne racha itihaas vishvakap 2019

ICC वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए  शानदार अर्धशतक जमाएं और एक मजबूत पारी खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाकर एक शानदार चूनौती भरा स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 312 रन का लक्ष्य दिया|

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया| इस मैच में खास ये रहा की कप्तान ने पहला ओवर स्पिन बोल से शुरू करवाने का निर्णय लिया जो की अपने आप में एक अहम फैसला था|  कप्तान के इस भरोसे को कायम रखते हुए पहले स्पिन ओवर में इमरान ताहिर ने ओपनर जॉनी बेयरस्टो को 0 पर आउट किया| इसके बाद इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक थोक कर अपनी टीम को 300 स्कोर से पार पहुंचा दिया|

स्टॉक्स ने 79  गेंदों में शानदार 89  रन बनाये, कप्तान मोगरन ने भी अच्छी पारी खेली और 60 गेंदों में 57 रन बनायें| रुट ने 59 गेंदों में शानदार 51 रन बनायें जबकि राय ने 53 गेंदों में 8 चौके की मदद से 54 रन बनाये| शुरआत ख़राब होने से ऐसे लग नहीं रहा था की इंग्लैंड इतना स्कोर खड़ा कर पायेगी और वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से सोचा जाये तो पहले मैच में दूसरी गेंद पर विकट गिरना अच्छी शुरआत नहीं थी|

दूसरी पारी  खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका महज 39 .5 ओवर तक ही क्रीज पर टिक पायी और सिर्फ 207  रन पर सिमट गयी जिससे इंग्लैंड टीम 104 रनों से जीत गयी| इस तरह पहले मैच की जीत का सेहरा इंग्लैंड ने अपने सिर सजा लिया |

आज दूसरा वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच भारतीय समय अनुसार 3 बजे खेला जायेगा| देखते है क्रिकेट प्रेमियों को कितना लुतफ उठाने को मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here