टीम इंडिया के साथ- साथ क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का भी आज कोई ठिकाना नहीं है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ दूसरा वनडे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। लेकिन इस जीत को अगर किस्मत से मिली जीत कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। दरअसल हुआ यूं कि टीम इंडिया को जीत के लिए 31 गेंद पर 45 रनों की आवश्यकता थी। भारत का स्कोर 254 था। धोनी 36 और दिनेश कार्तिक1 रन बनाकर खेल रहे थे। नाथन लॉयल ने जैसे ही आखरी ओवर डाला तो धोनी ने लांग मिड ऑन पर शॉट खेला और रन लेने के लिए भागे लेकिन ओवर खत्म होने की वजह से धोनी क्रीज पर पहुंचना भूल गए और दिनेश कार्तिक के पास जा पहुंचे लेकिन अम्पायर का ध्यान इस ओर नहीं गया। धोनी ने शार्ट रन लिया था। आईसीसी रूल के मुताबिक अगर कोई शार्ट रन लेता है तो अम्पायर बल्लेबाजी करने वाली टीम पर 5 रन तक कि पेनल्टी लगा सकता है। आखिर फैसला भी अम्पायर का ही रहता है लेकिन आज शायद किस्मत धोनी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान थी कि अम्पायर इस चूक को पकड़ ही नहीं पाया। इस बात का खुलासा जब सोशल मीडिया पर हुआ तो ऑस्ट्रेलियन फैंस के सारा गुस्सा अम्पायर पर उतरा। उन्होंने उसे जमकर कोसा। आस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए298 रन बनाए । शार्न मार्श ने 131रन की शानदार पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बहुत पिटाई की। विराट कोहली ने जहां इस मैच में सबसे ज्यादा 104 रन बनाए और धोनी ने 55 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। अगर अम्पायर धोनी से हुई इस गलती को पकड़ लेते तो वे धोनी पर LPW लगा सकते थे क्योंकि उन्होंने पूरा रन नहीं लिया था वे केवल पिक तक पहुंचकर वापिस आ गए थे लेकिन आज टीम इंडिया की जीत का दिन था और उसे जीतना ही था।