- IPL के 15 में सीजन का पहला मुकाबला केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ जीत लिया है।
- इस बार दोनों टीमों के कैप्टन नए बने हैं CSK कैप्टन रविंद्र जडेजा जो कि पहले मुकाबले में हार गए।
- दूसरी और केकेआर के नए कैप्टन सुरेश अय्यर जिन्हें पहले मैच में जीत मिली।
- उमेश यादव की खतरनाक बॉलिंग के कारण बल्लेबाज टिक नहीं पाय।
- धोनी ने संभाला CSK को , 131तक रन लेकर गए।
मैच के हीरो:-
- पावर प्लेयर– उमेश यादव (2 विकेट)
- गेम चेंजर ऑफ द मैच- ब्रावो (3 विकेट)
- फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच –उमेश यादव (142.04KMPH)
- कोर्स ऑफ द मैच- एम एस धोनी ( 7 चौके और एक छक्का)
- मैन ऑफ द मैच- उमेश यादव
चेन्नई के नए कप्तान की हुई हार से ओपनिंग:-
- जडेजा की कप्तानी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही उनको पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया। चेन्नई का बैटिंग ऑर्डर ही खराब रहा सभी खिलाड़ी जल्दी आउट हो गई। जडेजा की बोलिंग में भी कोई दम नहीं दिखा चारों ओर में 25 रन दिए और ना ही कोई विकेट लिया।