Corona Virus Alert: कोरोना का नया कहर, क्या दोबारा स्कूल होंगे बंद

    0
    179
    Corona Virus Alert
    Corona Virus Alert:
    • करोना के नए वेरिएंट के केस दिन भर बढ़ रहे हैं। यूपी में करोना के केस धीरे-धीरे बढ़ने शुरू हो गए।
    • यहां तक की एक महिला डॉक्टर बी इस वैरीअंट की चपेट में आ गई।
    • कानपुर में स्थित लोक बंधु अस्पताल में इस महिला की जांच हुई थी और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, रिपोर्ट आने के बाद पूरे ओपीडी को जल्दी ही santize कर दिया।

    स्कूल में बच्चे हुए पॉजिटिव:

    • नोएडा के स्कूल में 15 बच्चे पॉजिटिव हो चुके हैं और इनके साथ 3 टीचर भी पॉजिटिव हो गए हैं।
    • जब यह खबर स्वास्थ्य विभाग के कानों में पड़ी,उन्होंने अपील जारी कर दी जिसमें कि उन्होंने कहा है कि लोग करोना गाइडलाइन का पालन जरूर से करें और मास्क भी लगाएं जिससे कि आपका परिवार और आप भी स्वस्थ रह पाए और इस कुशाल जिंदगी को आगे बढ़ा पाए।
    •  अब नोएडा के स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद हो गई है और ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई है।
    • अगर ऐसे ही चलता रहा तो दोबारा से सरकार को स्कूल बंद करने पड़ सकते हैं,जिससे कि बच्चों की पढ़ाई पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है।

    आप सब से यही गुजारिश है कि आप स्वस्थ रहें,  मास्क लगाएं , लोगों से 2 गज की दूरी बनाए रखें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here