कितनी तैयारी में भारतीय टीम- वर्ल्ड कप 2019

0
905
kitanee taiyaaree mein bhaarateey teem- varld kap 2019

इंडियन टीम सेमीफइनल में आपने स्थान बनाने में बेहद नजदीक है क्योकि भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है एक मैच बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ रद्द हो गया था| अब तक भारतीय टीम रैंकिंग के हिसाब से वर्ल्ड कप 2019 में तीसरा स्थान बनाये हुए है जिससे टीम इंडिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे है|

अब टीम इंडिया को सेमीफइनल में पहुँचने का रास्ता साफ़ करने के लिए आने वाले 10 दिनों में जो टीम इंडिया के 4 मैच होंगे उसमें अपनी ताकत दिखानी होगी| 27 जून को वेस्ट इंडीज के खिलाफ, 30 जून को इंग्लैंड से,2 जुलाई को बांग्लादेश से और फिर 6 जुलाई को श्री लंका के खिलाफ मैच होंगे। अभी तक वर्ल्ड कप का आधे से ज्यादा सफर तय हो चूका है और विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है| भारत ने 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और 1 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश की वजह रद्द हुआ था| भारतीय टीम अब तक रैंकिंग में 9 अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर है|

भारत के लिए अगले 4 मैच बहुत मत्वपूर्ण रहने वाले है वर्ल्ड कप में अपनी स्थिरता बनाये रखने के लिए कम से कम 3 मैच जरूर जीतने होंगे| अब देखना ये होगा की कप्तान विराट कोहली सब टीमों को मात देने के लिए किस तरह की रणनिति तैयार करते है|

रैंकिंग में 8वां स्थान रखने वाली वेस्टइंडिया टीम के साथ 27 जून को भारत का मैच होगा| पर अगले जो 3 मैच होंगे वो रैंकिंग में बराबर की टक्कर देती आ रही टीमों के साथ होंगे| इंग्लैंड बांग्लादेश और श्रीलंका रैंकिंग के हिसाब से भारत के बाद अगले पायदान पर है, अब देखना ये होगा की भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीत के लिए कितना दमखम दिखाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here