CBSE Single Board Exam:
- सीबीएसई ने यह फैसला लिया है कि 10th और 12th के नए सेशन के बच्चे सिंगल बोर्ड एग्जाम ही देंगे।
- इस बार हो रहे Term 1 और Term 2 को समाप्त कर दिया जाएगा,यानी अगली बार Term 1 और Term 2 के हिसाब से बोर्ड एग्जाम नहीं होंगे।
एक ही बार में खत्म हुआ Term-1 और Term-2 का खेल:
- आप सभी जानते हैं कि कोरोना के कारण इस पॉलिसी को लाया गया था ताकि बच्चों के एग्जाम सही तरीके से हो जाएं।
- आपको बता दें की CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी यह घोषणा नहीं की गई है,परंतु कुछ दिनों में सीबीएसई की तरफ से घोषणा हो जाएगी, जिसमें की 10th और 12th के सिलेबस के बारे में भी बताया जाएगा।
Thing to Implement: अगर बोर्ड परीक्षा पूरे साल में एक बार होगी तो बच्चों को अभी से ही पढ़ना स्टार्ट कर देना चाहिए क्योंकि इस बार पूरा सिलेबस एक ही बार मैं एग्जाम में आएगा।