वर्ल्ड कप हॉकी में छाए भारत के दिग्गज, शानदार शुरुआत, 5-0 से छुड़ाए दक्षिण अफ्रीका के छक्के

0
469
hokee mein chhae bhaarat

पिछले 43 साल से जिस शानदार उपलब्धि की भारत प्रतीक्षा कर रहा है उसे प्राप्त करने में टीम इंडिया जी जान से जुटी है। बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में आयोजित हुए मैच के पहले मुकाबले में ही भारत ने यह साबित कर दिया। जब उसने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से मात दी। अब वर्ल्ड रैंकिंग में भारत पांचवें नम्बर पर पहुंच चुका है। भारत की और से खेल रहे खिलाड़ियों मनदीप सिंह, आकाशदीप, सिमरनजीत और ललित उपाध्याय ने समय के समुचित अनुपात पर गोल दाग कर यह शानदार जीत हासिल की जबकि 15वीं रैंकिंग वाली कमजोर दक्षिणी अफ्रीका की टीम गोल का खाता भी नहीं खोल पाई।

अब भारत का सामना पूल सी में बेल्जियम की टीम से होगा। इस मुकाबले को देखकर यह तो तय है कि हो सकता है इस बार टीम इंडिया 43 साल से झेल रही सूखे की मार से बाहर निकलकर कोई बड़ा कमाल दिखाएगी , लेकिन भी हो सकता है कि उसके रास्ते में आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, नीदरलैंड, पाकिस्तान जैसी टीमें परेशानी खड़ी कर दें। दर्शकों की मानें तो खचाखच भरे स्टेडियम में इस मैच को देखकर एक बार भी निराशा नहीं जगी बल्कि टीम इंडिया का जोश और शुरुआत देखकर उसे विश्व कप खिताब जीतने वालों में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 1975 से लेकर अभी तक भारत की झोली में यह खिताब अभी तक एक ही बार आ पाया है लेकिन इस बार कोच हरिंदर सिंह ने पूरी तैयारी के साथ टीम इंडिया को मैदान में उतारा है। तभी तो मैच के शुरुआती 60 मिनट के भीतर ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here