Weather Change:मौसम में बड़ा बदलाव, अगले 5 दिन बारिश और तूफान आने की संभावना:

    0
    335
    weather change

    Weather Change:

    • आने वाले 5 दिनों में बारिश और तूफान आने की संभावना बताई जा रही है।
    • महाराष्ट्र में ओले गिरने की संभावना भी बताई जा रही है।
    • उत्तरप्रदेश,बिहार,झारखंड,मध्य प्रदेश,राजस्थान,आदि राज्य आएंगे लू की चपेट में।
    • अगले 24 घंटे में नॉर्थ ईस्ट इंडिया में होगी बारिश।
    • मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में आंधी तूफान जारी रहेगा और दक्षिण महाराष्ट्र में बरसेंगे ओले।

    8 राज्य होंगे लू की चपेट में:

    • रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में अगले 5 दिन लू का पारा ऊपर हो सकता है।
    • उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, दक्षिण हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना है।

    नॉर्थ ईस्ट इंडिया में Weather Change का बड़ा प्रभाव:

    • आने वाले 5 दिनों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया को गुजरना पड़ेगा तेज तूफानों से।
    • पश्चिम बंगाल,असम,मेघालय, सिक्किम में अगले 5 दिन के दौरान चलेंगी तेज हवाएं और जबरदस्त आंधी।
    • इसी के साथ नागालैंड,मणिपुर,मिजोरम,त्रिपुरा,अरुणाचल प्रदेश में भी यही हालात रहने वाले हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here