आज से हो रहे हैं पीएनबी में बड़े बदलाव कैसे होगा ग्राहक को पर असर:

0
189
PNB
Signage for Punjab National Bank (PNB) is displayed outside a branch in Mumbai, India, on Sunday, April 22, 2018. PNB is scheduled to announce full year earnings on May 16. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg via Getty Images
  • PNB New Rule:अगर आपका भी खाता पीएनबी में है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि आज से पीएनबी में कुछ नए बदलाव होने जा रहे हैं जो कि आपको पता होना बहुत जरूरी है।
    यह बदलाव यानी 4 अप्रैल 2022 से होगा अब बैंक में चेक क्लीयरेंस की प्रक्रिया बदल जाएगी क्योंकि बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम का नया नियम लागू करेगा।

पीएनबी(PNB) में अनिवार्य होगा चेक पेमेंट वेरीफिकेशन:

  • इस नियम के तहत पेमेंट के लिए चेक जारी करते समय उस चेक का वेरिफिकेशन होगा।
  • बिना वेरिफिकेशन के चेक पास नहीं किया जाएगा अगर वेरिफिकेशन नहीं होगी तो उस चेक को वापस कर दिया जाएगा।

धोखाधड़ी को किया जाएगा काबू:

  • पिछले कुछ समय में बैंकों में बहुत ज्यादा धोखाधड़ी हुई है जिसके चलते बैंक में नए नियमों को लाने का फैसला किया है।
  • इससे वह ग्राहकों को सुरक्षा दे सकेगी पीएनबी को चेक जारी समय करते हुए आपको जानकारी देनी होगी।
  • जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग; चेक की डेट, बेनेफिशरी का नाम, अकाउंट नंबर, आदि।
  • इससे यह होगा कि बिना किसी धोखाधड़ी के आपका चेक क्लियर हो जाएगा।

पॉजिटिव पे सिस्टम एक नया टूल:

  • बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह एक टूल है इसके जरिए सारी जानकारी को साझा किया जा सकता है।
  • जिससे कि ग्राहकों को फ्रॉड से बचा सकते हैं यह जानकारी पीएनबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 अप्रैल 2022 यानी आज ही आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here