विपक्ष ने तीखी की धार, देश झेल रहा है प्याज की मार

0
699
Pyaj-Vs-BJP

अब की बार – प्याज 100 से पार

दिल्ली : एक तरफ विपक्ष और सोशल मीडिया पर एक्टिव लोग जीडीपी के गिरते स्तर पर सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ प्याज की बढ़ती कीमत भी संसद में बहस का मुद्दा बनी,  देश में प्याज की कीमतों को लेकर तरह तरह के ट्रोल हो रहे हैं|

बुधवार को संसद में हुई बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मैं “प्याज नहीं खाती” “हमारे घर में प्याज और लहसुन का प्रयोग नहीं किया जाता” के बयान विपक्षी पार्टियों के लिए एक उछालने वाला मुद्दा बन गया । वित्त मंत्री लोकसभा की बैठक में सरकार द्वारा मिस्र से प्याज को आयात करने के फैसले के बारे में बता रही थी उसी दौरान नेशनल कांग्रेस पार्टी के सांसद सुप्रिया सुले ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्याज का उत्पादन क्यों गिर गया है और किसी अन्य सांसद ने सीतारमण से पूछा कि क्या आप मिश्र के प्याज खाते हैं ? इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया कि मैं प्याज नहीं खाती और ना ही हमारे घर में लहसुन प्याज का इस्तेमाल किया जाता।

सीतारमण पर कसे तज

इस बात को लेकर विपक्ष पार्टियों ने जमकर हँगामा किया । इस पर अलग-अलग पार्टियों के अलग अलग नेताओं ने कई तरह के तंज़  सीतारमण पर कसे गए| कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम  ने कहा क्या वे “एवोकाडो” खाती हैं ?

समाज के अन्य लोगों ने और संस्थानों ने भी मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर बहुत कुछ वायरल किया और कहा कि गनीमत है आप सांस लेती हैं और पानी पीती हैं वरना …

बढ़ती कीमतों को देखते हुए बिग बॉस के पूर्व पार्टिसिपेट ने भी तंज कसते हुए कहा कि आप प्याज नहीं खाती इसलिए आपको इसकी कीमत बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

विरोध जताने के तरीके

विपक्ष के नेताओं ने संसद भवन के बाहर गुरूवार को महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्याज की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया | पी चिदंबरम के अलावा गौरव गोगई , अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कार्तिक चिदंबरम आदि सभी ने हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया | पोस्टर पर लिखा था महंगाई पर प्याज की मार बंद करो मोदी सरकार वह प्याज की कीमत को कम करने की मांग कर रहे थे और वह संसद में एक टोकरी प्याज भी लेकर आए। विधायक पप्पू यादव ने छोटा हाथी गाड़ी में 3000 Kg. प्याज महज 35 रूपए किलो बेचने शुरू कर दिए जिससे लोगो कि भीड़ होने से उन्हें लाइन में लग कर प्याज लेने पड़े |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here