मुंबई में टीम इंडिया की बुरी हार

0
873
Aus-vs-India-Match

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 10 विकेट से करारी हार

आज मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेला गया। ये मैच 50 -50 ओवर के खेलें जाएंगे। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बोलिंग करने का फैसला लिया।

भारत की शरुआत अच्छी नही रहे भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरा उस समय भारत का स्कोर महज 13 रन था। तब शिखर धवन और KL राहुल ने पारी को संभाला। दूसरी विकेट खोने तक भारत का स्कोर 134 रन हो गया था। उसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी जल्दी जल्दी आउट होकर पैविलियन लौटते गए। 49.1 ओवर में भारत 255 रन बना कर आल आउट हो गया। भारत की टीम में शिखर धवन ने सब से ज्यादा 91 बोल खेलकर 9 चौके और 1 छके की मदद से 74 रन बनाए। मिटचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए । ऑस्ट्रेलिया के सामने 256 रन का लक्ष्य रखा।

 

ऑस्ट्रेलिया पारी

ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही शानदार पारी खेली । बिना कोई विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया टीम के डेविड वार्नर ने 112 बोल खेलकर 17 चौके और 3 छक्कों से 128 रन बनाए आरोन फिंच ने कप्तानी पारी संभाली और 114 बोल खेलकर 13 चौके और 2 छक्कों से 110 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी लक्ष्य तक आउट नही हुए और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई । ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना विकेट खोए 258 रन बना लिए। प्लेयर ऑफ दा मैच डेविड वार्नर को घोषित किया गया।

भारत की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने सब से ज्यादा 5 ओवर में 43 रन दिए मोहमद शमी ने 7.4 ओवर में 58 रन दिए, जसप्रीत बुमरा ने 7 ओवर में 50 रन दिए, रन रेट के हिसाब से रविंदर जडेजा सब से किफायती रहे 8 ओवर में 41 रन दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here