हॉकी विश्व कप में भारत के कदम लगातार बढ़ रहे जीत की ओर- बेल्जियम से 2 – 2 पर पर खेलकर अपने पूल में टॉप पर

0
595
hokee vishv kap mein bhaarat ke kadam

इस बार जिस प्रकार भारत हॉकी वर्ल्ड कप में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखकर यही लगता है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत की झोली में आ सकता है। पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिणी अफ्रीका को 5-0 से हरा कर अपनी पकड़ मजबूत बनाई थी। रविवार को कलिंगा स्टेडियम में बेल्जियम से हुए दूसरे मैच में भी भारत ने बेल्जियम को चुनौती देते हुए आखिरी पल तक खुद को हारने नहीं दिया नतीजन 2-2 से यह मैच ड्रा रहा। इस मैच में पहले बेल्जियम की तरफ से एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें तो भारत के हरमनप्रीत सिंह ने 40वें मिनट में अपना -अपना पहला गोल दाग और भारत के सिमरन जीत सिंह ने 47वें मिनट में दूसरा तथा साइमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में दूसरा गोल दागा । जबकि बेल्जियम को इस मैच के दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन भारत के दिग्गज गोलकीपर पी.आर.राजेश ने अपनी सूझबूझ से इसे असफल कर दिया लेकिन आठवें मिनट में जैसे ही बेल्जियम को दोबारा पीसी मिला तो अलेक्जेंडर ने पहला गोल कर खाता खोला।पहले क्वार्टर में आकाशदीप मौका चूक गए। पहले हाफ तक यह मैच 1-0 से बेल्जियम के पक्ष में रहा लेकिन बड़ी मुशक्कत के बाद आखिर 40वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल दागकर भारत को बराबरी पर पहुंचा दिया। तीसरे क्वार्टर में दोनो हो टीमें कोई गोल ना बना पाई और चौथे क्वार्टर मेँ फिर पहला गोल भारत की झोली में और दूसरा गोल बेल्जियम की झोली मेँ चला गया और इस तरह बिना हारजीत के फैसले के उन मैच ड्रा घोषित हुआ।

दोनों देशों की ओर से यह कांटे की टक्कर रही। भारत 2 मैचों में 4 अंक प्राप्त कर अपने पूल में टॉप पर पहुंच चुका है अब अगला मुकाबला शनिवार को कनाडा में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here