केजरीवाल का दस का दम-Delhi

0
911
Delhi-CM-Arvind-Kejriwal

दिल्ली में एक बार फिर अगले महीने 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं । एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। चुनावों में जीतने के लिए एक पार्टी दूसरी पार्टी से अपने कार्यकाल में किये कार्यों का शीशा दिखाकर लोगो को अपनी तरफ खिंचने का काम कर रहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के लोगों के लिए 10 महत्वपूर्ण कार्यों की गारंटी ली है। मेनीफिस्टो जारी किया है। आप (आम आदमी पार्टी के प्रमुख जीत का झंडा फहराने के लिए दिल्ली की जनता को भरोसा दिला रहें है कि जैसे आपने पहले विश्वास बनाया है वैसे ही बनाए रखे जो वर्तमान में मुफ्त सुविधाएं चल रहीं है वो लगातार जारी रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने साथ मे मीडिया से बातचीत करते हुए आप पार्टी के लिए घोषणा पत्र का विवरण पेश किया।

गारंटी कार्ड में केजरीवाल की घोषणा

1. 24 घंटे लगातार बिजली
2. हर घर के लिए पानी की व्यवस्था
3. सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था
4. सस्ता और बेहतरीन इलाज की सुविधा
5. बढ़िया सस्ती शहरी सरकारी यातायात व्यवस्था
6. प्रदूषण से मुक्त दिल्ली
7. स्वच्छता एवं चमचमाती दिल्ली
8. महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था
9. कच्ची कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना
10. जहां झुग्गी झोपड़ी वहीं खुद का मकान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here