दिल्ली में एक बार फिर अगले महीने 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं । एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। चुनावों में जीतने के लिए एक पार्टी दूसरी पार्टी से अपने कार्यकाल में किये कार्यों का शीशा दिखाकर लोगो को अपनी तरफ खिंचने का काम कर रहीं है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के लोगों के लिए 10 महत्वपूर्ण कार्यों की गारंटी ली है। मेनीफिस्टो जारी किया है। आप (आम आदमी पार्टी के प्रमुख जीत का झंडा फहराने के लिए दिल्ली की जनता को भरोसा दिला रहें है कि जैसे आपने पहले विश्वास बनाया है वैसे ही बनाए रखे जो वर्तमान में मुफ्त सुविधाएं चल रहीं है वो लगातार जारी रहेगी। अरविंद केजरीवाल ने साथ मे मीडिया से बातचीत करते हुए आप पार्टी के लिए घोषणा पत्र का विवरण पेश किया।