मोदीमय भारत : 30 मई को रचा जाएगा इतिहास, ताजपोशी की तैयारियां

0
845
modeemay bhaarat 30 maee ko racha jaega itihaas taajaposhee kee taiyaariyaan

लोकसभा चुनावो में बीजेपी की एक तरफ़ा जीत ने सभी विपक्षी पार्टियों की नींदें उड़ा दी हैं| हर पार्टी में घमासान मचा हुआ है| राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा देने को तैयार हैं, हालाकिं कई नेता इस बात को मीडिया की अफवाह कह रहे हैं पर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि जहाँ आग लगती है धुआँ वहीँ से उठता है| दूसरी और पश्चिम बंगाल में कई दिग्गजो ने TMC पार्टी को छोड़कर BJP का दामन थाम लिया है| जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि एक दिन सभी पक्ष-विपक्ष बीजेपी पार्टी में मिल जायेंगे|

हालाँकि कई भविष्य वक्ताओं ने कई बार यह भी कहा था कि कोई माई का लाल आएगा जिसकी दुनिया में वाहवाही होगी और वो पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेगा और सब एक झंडे के नीचे होंगें!!

पार्टियों के बीच घमासान को देखते हुए वो दिन दूर नहीं लग रहा जब सभी पक्ष-विपक्ष पार्टी सिर्फ बीजेपी के साथ मिलकर काम करेंगी|

चुनावो के दौरान एक मशहूर पत्रिका टाइम के मुख्य पेज पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को “प्रमुख देश विभाजनकारी” में नंबर वन की उपाधि से नवाजा गया था| आज मोदी साहिब की लोकप्रियता को देखते हुए उसने भी पलटी मार दी और मुख्य वेबसाइट के पेज पर “एक जुट करने वाला PM ” कहा गया है|

विपक्ष ने चाहे कितने भी रोने रोये, कितनी भी कमियां निकाली जैसे “बेरोजगारी (पकौड़े),व्यापारी (GST) किसान, अमीरों की सरकार,पेट्रोल की कीमत, महंगाई, नोटबंदी और यहाँ तक कि EVM मशीन घोटाला!!

उन सबके बावजूद भी किसी की एक ना चली| दरअसल चाहे लोग कितना भी परेशान क्यों न हुए हों पर लोगो के दिलों में बस एक ही नाम आ रहा था मोदी !! मोदी !!

इस लोकप्रियता से यह तो सिद्ध हो चुका है कि ये जीत BJP पार्टी की नहीं है बल्कि बीजेपी के प्रमुख नरेंद्र मोदी की है|

30 मई शाम 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बीजेपी के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश की बाग़डोर सँभालते हुए पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे| फिर सभी मंत्रीपरिषद् के सभी सदस्य शपथ लेंगे| अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 5000 से 6000 तक मुख्य लोग शिरकत करेंगें| इसमें 14 देशों के मंत्रियों, खिलाडियों, सिनेस्टार सहित बहुत सी महान हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है| इस सब के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में इंतजाम किया जायेगा मेहमानो के लिए वेज और नॉन वेज दोनों तरह के पकवान बनायें जायेंगे| लोकसभा की 542 में से बीजेपी पार्टी की 303 सीटों के साथ NDA की दूसरी पार्टियों की सीटों को जोड़कर 353 सीटों से जीत ने राजनीति में इतिहास रचा है|

स्लोगन सार्थक हुआ
अब की बार मोदी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here