Ruckus over the arrest of DK Shiv kumar

0
1133
Ruckus over the arrest of DK Shiv kumar


पूर्व कैबिनेट मंत्री और कनकपुरा के विधायक कांग्रेस के शीर्ष नेता और संकटमोचक माने जाने वाले डी के शिवकुमार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) विभाग ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत जैसे ही गिरफ्तार किया तो दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक पुरे देश में कोहराम मच गया जिसका जमकर विरोध हो रहा है | कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालो ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। जिसकी वजह से कर्नाटक प्रदेश में आज बंद बुलाया है।

Ruckus over the arrest of DK Shiv kumar

गिरफ्फ्तारी के बाद का माहौल

डी के शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जिनको ED और IT विभाग ने छापेमारी करके मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया और आज दिल्ली कोर्ट में पेशी होनी है। वो चौथी बार ED के सामने पेश हुए थे | इसका विरोध जताते हुए मंगलवार रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी की। 10 बसों के शीशे तोड़ डाले और कई बसों को आग लगा दी गयी। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी | कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया |

Ruckus over the arrest of DK Shiv kumar

कांग्रेस का इल्जाम


कांग्रेस नेता का कहना है कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से मोदी सरकार अपनी नाकाम हो चुकी नीतियों और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे ओछे हथकन्डे अपना रही है | इसके जवाव में जेडीएस नेता कुमारस्वामी का कहां है कि शिवकुमार का ईडी द्वारा पूछताछ में सहयोग ना करना ही उनकी गिरफ्तारी का कारण बना है | इस पर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि, ”जांच में पूरे सहयोग के बावजूद डी के शिवकुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है.यह राजनीतिक बदले की भावना है और कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का हथकंडा है.” इस पर प्रोफ़ेसर शास्त्री जी कहते हैं कि भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि विपक्ष के लोगों के खिलाफ मामलों को पूरी गहनता से छानबीन कर अंजाम तक ले जाया जा रहा है बिना सबूत के उनको मीडिया के जरिये बदनाम किया जा रहा है पर जिनके खिलाफ भाजपा से जुड़े रेड्डी बंधुओं और मुकुल रॉय जैसे लोगों के सबूत मिले है उनके खिलाफ कुछ भी नहीं किया जा रहा ? इससे स्पष्ट है कि भाजपा जनता की सहानुभूति पाने के लिए ऐसे ओछे हथकन्डे अपना रही है |

शिवकुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से किया ट्वीट


इन सब कार्यवाही के चलते डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा, कि ” मैं विपक्ष पार्टी के बदले कि भावना का शिकार हुआ हूँ, मैं अपने बीजेपी मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करवाने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं।’ मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस करना इनकी राजनीतिक का एक हिस्सा है ” मैंने ऐसा कुछ भी गैर क़ानूनी नहीं किया जो मुझे गिरफ्तार किया गया है और अपने समर्थको को कतई निराश ना होने की अपील कि है ” मेरा भगवान और देश की न्यायपालिका में पूरा भरोसा है।”

Ruckus over the arrest of DK Shiv kumar

 

कांग्रेस नेताओं ने किया शिवकुमार का समर्थन

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और शिवकुमार के पक्ष में बोलते हुए कहा कि डीके की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध है उन्हें जानबूझ कर बदनाम करने के लिए मोदी सरकार ने अपने विरोधियों पर राजनीति से प्रेरित हमला बोलना शुरू कर दिया है पर हम हार नहीं मानेंगे इन सबका डटकर मुकाबला करेंगे और पूरी ताकत के साथ बीजेपी के हिटलर राज से लड़ेंगे। |

तबीयत हुई खराब


इन सब खींचा तान के चलते डीके शिवकुमार की तबियत ख़राब हो गयी जिसके चलते उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस के नेता लगातार उनसे सपंर्क बनाये हुए है कांग्रेस यूथ विंग के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने शिवकुमार से मुलाकात के बाद बताया की उनकी हो रही खींचा तान के चलते उन्ही तबियत बिगड़ी है डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है लेकिन ईडी उन्हें यहां से ले जाने का प्रयास कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here