दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए खौफनाक आंतकी हमले में हमने अपने 40 जांबाज़ जवानों को खो दिया। जिस पर पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ नफ़रत औऱ गुस्सा फुटकर बाहर निकल रहा है। आज इन सभी जवानों को अन्तिम विदाई दी जाएगी। कल रात को पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इन शहीदों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। आज भाजपा शासित सभी प्रदेशों के केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री इन शहीदों कीअंतिम विदाई में शामिल होंगे। इसके साथ ही आज केंद्र सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं। इस बैठक में पुलवामा में हुए आंतकी हमले तथा उसके विरोध में केंद्र सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों को पूरी जानकारी दी जाएगी।
यह बैठक आज सुबह 11 बजे संसद कीलाइब्रेरी में होगी। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सुरक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलवामा हमले में 80 किलो हाई ग्रेड RDX का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही बड़ी खबर के मुताबिक हुर्रियत नेताओं से उनकी सुरक्षा वापिस ले ली गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को हमले का बदला लेने की पूरी छूट दे दी है और कहा है कि सुरक्षा बल अपने हिसाब से जब चाहें, जैसे चाहें, जहां चाहें अपने तरीके से इस कायराना हमले का बदला ले सकते हैं। अभी तक पुलवामा हमले में शामिल हुए संदिग्धों में से 7 लोगों को पकड़ा जा चुका है और अन्य को तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक इस पूरे हमले की योजना जैशे महोम्मद के एक सदस्य पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी। यह भी पता चला है कि इस हमले की योजना लगभग 6 महीने पहले जैशे महोम्मद के मुख्यालय में बनाई गई थी।