Cricket World Cup 2019 Champion- England

0
1256
England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

क्रिकेट खेल के जन्मदाता इंग्लैंड पहले बार विश्व कप विजेता बना है| धड़कने रोकने वाला ये 50 -50 ओवर का मैच बहुत ही रोमांचक रहा| दोनों टीम बराबर बराबर स्कोर पर रही जिस की वजह से मैच सुपर ओवर मैच में तब्दील हो गया हैरानी की बात तो तब रही जब सुपर ओवर में भी दोनों टीम का स्कोर एक जैसा रहा फिर अंत में दोनों में जिसकी ज्यादा बॉउंड्री लगी उसको को विजेता घोषित किया गया | इस फैसले पर न्यूजीलैंड मीडिया में बहुत आलोचना की गयी |

किसको क्या मिला

विश्व कप क्रिकेट 2019 में न्यूजीलैंड को हरा पहली बार चैम्पियन बनी इंग्लैंड टीम को ईनाम के तौर पर 28 करोड़ रुपए दिए गए और फाइनल मैच में हारने वाली टीम न्यूजीलैंड को 14 करोड़ रुपए दिए गए है | सेमीफाइनल में हारे भारत और ऑस्ट्रेलिया को 11 करोड़ की राशि दी गयी| न्यूजीलैंड के खिलाडी कप्तान विलियमसन ने 8 पारियों में 548 रन बनाए इसलिए इनको टूर्नामेंट का सब से अच्छा खिलाडी घोषित किया गया दूसरी और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। विलियमसन के अच्छे नेतृत्व के कारण ही न्यूजीलैंड टीम फाइनल तक पहुँच पाई ।

 

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 की ट्रॉफी

विश्व कप की ट्राफी को पहली बार 1999 में बनाया गया था | जिसकी असल प्रति आईसीसी में रखी जाती है| जीतने वाली टीम को रेप्लिका दी जाती है | वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी का वजन 11 किलो है जोकि सोने और चांदी धातु से मिलकर बनायीं जाती है । लगभग 2 महीने में बनी इस ट्रॉफी की उंचाई 60 सेंटीमीटर है। इसको खूबसूरत बनाने के लिए इसके ऊपर सोने से बना ग्लोबल रखा गया था जिस को 3 तरफ से स्तंभ ने सहारा दिया हुआ है|

 

मैच के तथ्य

इंग्लैंड के लार्ड’ लंदन स्टेडियम में हुए विश्व कप में न्यूजीलैंड कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए और इंग्लैंड टीम को 242 रन का लक्ष्य दिया| न्यूजीलैंड की टीम में हेनरी निकोल्स ने सब से ज्यादा 77 गेंदों पर 55 रन बनाये उसके बाद टॉम लैथम ने 56 गेंदों पर 47 रन बनाये केन विलियमसन ने 53 गेंदों पर 30 रन बनाकर 241 के स्कोर में अपनी हिस्सेदारी निभाई और दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।

England-Cricket-World-Cup-Champion

कप्तान विलियमसन के आउट होते ही टीम हौसले धवस्थ हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर महज 241 रन ही बना पायी | टीम इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया पर 86 रन के स्कोर पर ही उसके चोटी के चार खिलाडी आउट हो गए | बेन स्टोक्स ने 98 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाये और जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 59 रन बनाये | इन दोनों खिलाडियों ने 5वें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करके मैच को जीत की तरफ ले गए, पर इंग्लैंड की टीम भी 50 ओवर में 241 रन पर आउट हो गई। मैच बराबरी पर समाप्त हुआ |

सुपर ओवर भी बना इतिहास

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए रोमांचक मैच बराबरी पर समाप्त होने पर दोनों टीमों के लिए सुपर ओवर खिलने का निर्णय लिया गया जो इस में ज्यादा रन बनाएगा वो विजेता घोषित किया जायेगा हैरानी की बात तो तब हुई जब सुपर ओवर वाला स्कोर भी बराबरी पर समाप्त हुआ दोनों टीमों का स्कोर 15/0 रहा | सुपर ओवर में भी इंग्लैंड बोल्ट की पहली गेंद पर 3 रन बने। दूसरी गेंद को बॉउंड्री से पार करते हुए जोस बटलर ने 4 रन लिए। तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने गेंद को बॉउंड्री पार किया । चौथी गेंद पर फिर स्टोक्स ने 4 रन लगाए । 5वीं गेंद पर बटलर ने 2 रन लिए। लास्ट बोल पर बटलर ने फिर से 4 रन से बाउंड्री के पार कर दिया। इस तरह सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए।

 

न्यूजीलैंड को सुपर ओवर खिलाने आये इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की पहली बोल वाइड रही। अब 6 गेंद में न्यू जीलैंड को 15 रन चाहिए थे। पहली बोल पर नीशम ने 2 रन लिए। दूसरी गेंद पर नीशम ने 6 रन बनाए। तीसरे गेंद पर भी 2 रन लिए| चौथी गेंद पर नीशम ने फिर 2 रन लिए। 5वीं गेंद पर 1 रन लेकर लास्ट बोल पर गप्टिल 2 रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए और अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड टीम 1 रन ही जुटा सकी। इस तरह सुपर ओवर का मुकाबला भी टाइ हो गया। अंत में बॉउंड्री और विकेट को लेकर इंग्लैंड को विजय घोषित कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here