Supreme court: अब कैदी आएगा तुरंत बाहर जमानत मिलने पर, लांच किया ‘FASTER’

0
455
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट(supreme court) ने लिया बड़ा फैसला।  कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया होगी जल्दी जमानत मिलने पर ही जेल से बाहर आएगा कैदी।  गुरुवार को एन वी रमन(NV Raman) ने फास्टर  सॉफ्टवेयर को लांच किया है।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लांच किए गए सॉफ्टवेयर से कैसे होगी रिहाई जल्दी आइए जानते हैं:-
  • जब एक कैदी को जमानत मिलती है उसके बाद जो आदेश की कॉपी होती है वह जेल प्रशासन में काफी देर बाद पहुंचती है जिससे उन कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया बढ़ जाती है।
  • “फास्टर” सॉफ्टवेयर से आदेश की कॉपी जल्दी और सुरक्षित तरीके से इलेक्ट्रॉनिक मोड में भेजा जाएगा। जिससे कैदियों के रिहाई की प्रक्रिया जल्दी होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट में 2021 सितंबर मे फास्टर सॉफ्टवेयर को लांच करने का आदेश दिया था और आज यह पूरी तरीके से लॉन्च हो गया है।
  • कोर्ट के आदेश को सुरक्षित तरीके से जेल प्रशासन को भेजने के लिए ‘FASTER'(fast and secure transmission electronic records) सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here