पश्चिम बंगाल में सीबीआई जांच को लेकर हंगामा, बंगाल पर अत्याचार कर रही है- ममता बनर्जी

0
592
Mamata Banerjee

कोलकाता : आज कोलकाता में राजनितिक ड्रामा देखने को मिला जब CBI अधिकारियों ने पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के घर बिना किसी वारंट के, केंद्र के आदेश पर जाँच करने पहुँच गयी; कोलकाता में इस बात को लेकर भारी आक्रोश का प्रदर्शन देखा गया, CBI अधिकारी, जो चिट फंड घोटाला मामलों के सिलसिले में कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ करने गए थे, सीबीआई के पांच ऑफिसर्स को कोलकाता के शेक्सपियर सरानी पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुरंत एक्शन लेते हुए धरने पर बैठ गयी हैं। दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ममता बनर्जी के पक्ष में उतर आये हैं|

CM ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर आरोप लगाया, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राज्य में तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं, एनएसए अजीत डोभाल इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

TMC के कार्यकर्त्ता ने भी राज्य के अलग अलग स्थानों पर इकठे होकर Prime Minister मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की गई है| दूसरी तरफ हुबली और कई जगह ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है|

रात 9:23 | कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ।

9:06 बजे | CBI के पास सर्च वारंट नहीं था: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के संघीय ढांचे को नष्ट करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की खिंचाई की।

रोज वैली और सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर के बाहर सीबीआई अधिकारियों की एक टीम के पहुंचने के बाद उनकी टिप्पणी आई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here