हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है|यह एनकाउंटर गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 के पास हुआ | बता दें कि पिछले महीने 27-28 नवंबर की दर्दनाक घटना घटी | रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ 4 लोगो ने हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था जिसकी पूछताछ चल रही थी | इस केस में गिरफ्तार चारों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने ढेर कर दिया |
प्रियंका रेड्डी रेप-मर्डर केस के चारों आरोपियों को पुलिस एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने ले गई थी पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने हाथापायी करके गन छीनने की कोशिश करने लगे और मौके से भागने की फिराक में थे | पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए मोर्चा संभाला और चारों आरोपियों को स्पॉट पर ही ढेर कर दिया है |
एक नजर में दर्दनाक घटना
महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था | पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था | पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया| जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हिरासत की मांग की तो आरोपियों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था| पुलिस आरोपियों को सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए |
महिला डॉक्टर के साथ दरिंदों ने की थी हैवानियत
महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर हो गई थी. जब वह स्कूटी पार्क कर रही थी, तभी चारों दरिंदों ने हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया था | इसके बाद चारों आरोपियों ने डॉक्टर के साथ दरिंदगी की और गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद रेप पीड़िता के शव को जला दिया गया था. हैदराबाद की इस रेप और मर्डर की घटना के बाद जहां एक ओर पूरे देश में गुस्सा है तो वहीं संसद में इस मामले की गूंज सुनाई दे रही है।
पुलिस की इस कार्यवाही की सभी ने सहराना की देश के बच्चे बच्चे की जुबान पर इन चारों को जल्दी से जल्दी कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग थी | देश के हर नुक्कड़ चौराहे पर इस हैवानियत के चर्चे थे | फिल्म स्टार नेता ग्रहणी दूकानदार सरकारी नौकरीशुदा हर किसी के मन में उनको जल्दी सजा दिलवाने का रोष था | पुलिस की कार्यवाही से सभी के मन में शांति हुई है |