A boat overturned during Ganpati immersion in Bhopal

0
956
Boat-overturned-during-Ganpati-immersion-in-Bhopal

भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खटलापुरा शहर के घाट के पास गणपति विसर्जन Ganpati immersion के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान सब नाव सवार गणपति विसर्जन के लिए आये थे । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में कुल 22 लोग सवार थे घाट के बीचोबीच पहुंच कर नाव पटल गई जिससे सभी लोग डूब गए | इस हादसे में गणपति विसर्जन के लिए गए 11 लोगों की मौत हो गई है | तभी से बचाव दल के लोग लोगो को बचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है | अपनी समझदारी से उन्होंने 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव दल लगातार लापता शख्स की तलाश में जुटा है। बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा भार था जिसके चलते वह एक ओर झुक कर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए निजी व नजदीक के प्राइवेट हस्पताल में भेज दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है |

सरकार की तरफ से राहत

मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 4 लाख रुपये की और नगर निगम ने 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की मैजेस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

हादसे का कारण

सूत्रों के पता चला है की सभी लोग गणपति विसर्जन Ganpati immersion के लिए एक नाव में बैठकर झील की दूसरी तरफ जा रहे थे। उसमे क्षमता से अधिक वजन होने का कारण बताया जा रहा है और सवारियों के साथ साथ उसमे बड़ी गणेश जी की मूर्ति को भी रखा गया था जिस के चलते उसमे भार ज्यादा हो गया और वो एक तरफ झुक गयी, जिसकी वजह से नाव पलट गई और 11 लोगों की मौत हो गई है |

Click for Read More News

http://www.newshonk.in/mukesh-ambani-bane-ashiya-ka-sabase-ameer-aadami-sampatti-mein-hua-4-arab-dolar-ka-izafa/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here