भट्ट परिवार और कंगना व रंगोली में हो रही जबरदस्त खींचातानी

0
617
Bhatt-Parivaar-or-kangana-va-rangolee

अभी हाल ही में जो विवाद सुर्खियां बटोर रहा है वो है महेश भट्ट, उनके परिवार तथा कंगना औऱ रंगोली के बीच चल रहा वाकयुद्ध। यह बात तब सामने आई जब किसी कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत ने अपनी तुलना आलिया भट्ट से किए जाने पर इसे शर्मनाक बताया। इसके साथ ही आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज़ हुई
फ़िल्म गली बॉय में आलिया की परफॉर्मेंस को एवरेज़ करार दिया। दोनो परिवारों के बीच कब कैसे और कहां से तनाव शुरू हुआ यह बात अभी तक खुल कर सामने
नहीं आई है लेकिन कंगना के साथ -साथ रंगोली भी महेश भट्ट और उनके परिवार पर इल्ज़ामों की बरसात करने से पीछे नहीं हट रही हैं। वैसे भी महेश भट्ट हमेशा ही
किसी न किसी कारणवश विवादों में घिरे ही रहते हैं ।

रंगोली तथा कंगना दोनो बहने सोशल मीडिया पर आए दिन कभी महेश भट्ट, कभी आलिया भट्ट तो कभी सोनी राजदान पर सवाल पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने इस बात को भी लोगों के सामने रखा कि महेश भट्ट ने फ़िल्म ‘वो लम्हें’ की स्क्रीनिंग के दौरान कंगना की बहुत बेइज़्ज़ती की थी, यहां तक कि उन्होंने कंगना पर चप्पल फैंकने में भी गुरेज नहीं किया। अगर सोनी राजदान की मानें तो आलिया भट्ट पर कंगना द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया के कारण ही ये दोनों बहनें भट्ट फैमिली पर कीचड़ उछालने में लगी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महेश भट्ट ने ही कंगना को ब्रेक दिया था और बदले में कंगना उन्हें और उनकी फैमिली को ही निशाने पर ले रही हैं। इसके जवाब में रंगोली चंदेल ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि कंगना को ब्रेक महेश भट्ट ने नहीं बल्कि अनुराग बसु ने दिया था। महेश भट्ट अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस के लिए क्रिएटिव डायरेक्टर का काम करते हैं लेकिन उस प्रोडक्शन हाउस के मालिक नहीं।

रंगोली ने यहां तक लिख डाला कि वो लम्हा करने के बाद जब कंगना ने महेश भट्ट की लिखी मूवी धोखा में सुसाइड बॉम्बर का किरदार निभाने से मना कर दिया तो
महेश भट्ट न केवल कंगना पर चिल्लाए बल्कि जब कंगना वो लम्हे के प्रिव्यू देखने सिनेमाघर पहुंची तो उन्होंने उस पर चप्पल भी फैंककर मारी और उसे फ़िल्म भी
नहीं देखने दी। उस समय कंगना मात्र 19 साल की थी और वो इस बात से बेहद दुखी हुई थी। रणदीप हुडा जब आलिया की स्पोर्ट में आगे आये तो रंगोली ने उनको
भी नहीं छोड़ा। इन सब बातों पर पूजा भट्ट अपनी प्रतिक्रिया खुले शब्दों में तो नहीं जताया मगर यह जरूर लिखा है कि अपने दोस्त जैसे कोस्टार को भला बुरा कहने
वाले आखिर ऐसा क्यों करते हैं। अब देखना यह कि यह टकराव अभी और कितना चलता है और जब खत्म होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here