आंतक से साए अफगान की धरती पर बने ही रहते हैं लेकिन इस बार अफगानी सुक्षाबलों की सूझबूझ से एक बड़े हमले की साजिश नाकामयाब हो गई। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के प्रांत हेलमंद में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है । इस दौरान उन्होंने तीन आत्मघाती हमलावरों और छह हमलावरों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया है। ये सभी आंतकी सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने की नीयत से आये थे। अगर सुरक्षा बल समय पर सचेत ना हो जाते तो एक बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। यही नहीं प्रांतीय गवर्नर के मीडिया दफ्तर ने इस बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों और छह हमलावरों ने उनके सैन्य अड्डे पर अचानक हमला किया था जिसके जवाब में सभी आतंकियों को मार गिराया गया है और अभी अफगान स्पेशल फोर्स द्वारा क्लियरेंस ऑपरेशन जारी है।
सूत्रों के मुताबिक हमले की शुरुआत 215 वीं माईवंड कॉर्प्स मुख्यालय पर की गई थी और हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आत्मघाती हमलावरों और छह अन्य आतंकियों को तत्काल मौत के घाट उतार दिया । प्रांतीय सरकार के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, जिससे यह तय किया जा सके कि कोई हमलावर वहां मौजूद तो नहीं है। सूत्रों का कहना है कि हमला शुक्रवार सुबह 4 बजे किया गया, जिसमें सात आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम 27 हमलावर शामिल हैं। अमेरिकी सेना-अफगानिस्तान के प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमले को बहादुर अफगान सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दिया गया. अफगान सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए निर्भयतापूर्वक लड़ाई लड़ी और वे उनके सच्चे रक्षक हैं।