फ़िल्मी दुनिया की जानी मानी हस्ती ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पिछले 11 सालों से फिल्मों से गायब रहीं। हालांकि छोटे परदे पर चल रहे रिऐलिटी शो में बतौर जज कई बार दिखायी दी लेकिन इतने साल बड़े परदे से दूरिया बनायीं रखी| ऐसा नहीं की उनको फिल्म के ऑफर नहीं मिल रहे थे बल्कि वो अपने निजी जीवन को लेकर इतना व्यस्त थी कि फिल्मो के लिए समय निकलना उनके लिए मुश्किल था| इस समय के दौरान वह अपने घर-परिवार की जिम्मेदारी निभा रही थीं। उन्होंने अपने बेटे वियान का पालन पोषण किया और अपने हस्बैंड राज कुंदरे के बिजनेस में पूरा साथ दिया| वैसे तो शिल्पा की फिल्मो में वापसी कि चर्चा फ़िल्मी नगरी में कब से हो रही थी पर खुद उनकी तरफ से कोई इशारा नहीं था|
उनका मानना है की महिला होने के नाते मैं फिल्मों की बजाय परिवार व अपने बच्चे को प्राथमिकता दूंगी| शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 11 साल के लम्बे अंतराल के बाद फिल्मों में आने का इशारा किया है अब वह पूरी तरह से फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है अब जल्द ही शिल्पा बड़े पर्दे पर जलवे बिखेरती नजर आएंगी।
शिल्पा का मानना है की की पहले वियान बहुत छोटा था और उसको मेरी जरुरत थी अब वियान बड़ा हो गया है और उसका आधे से ज्यादा दिन स्कूल में बीत जाता है इस लिए अब वो अपने काम की तरफ फोकस कर सकती है| शिल्पा का कहना है की उसके पास 3 फिल्मो की स्क्रिप्ट आयी हुई है पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि किस फिल्म से उनकी वापसी होगी|
शिल्पा का मानना है कि मुझे इस बात का बिलकुल भी मलाल नहीं कि मैंने अपने आपको इतने साल फ़िल्मी करियर से दूर रखा बल्कि मुझे ख़ुशी कि है मैंने महिला होने के नाते अपना फर्ज निभाया और अपने परिवार का ध्यान रखा| जिस के लिए मेरी बहुत बार तारीफ भी होती रही है| शिल्पा का कहना है कि महिलाओं में इतनी ताकत होती है कि वह घर-परिवार के साथ अपने करियर को भी बनाकर रख सकती हैं।