“भारत” ने “भारत” को दिया ईद का तोहफा – किंग खान सलमान खान

0
1040
bhaarat ne bhaarat ko diya eed ka tohapha king khaan salamaan khaan

फिल्म इंडस्ट्री के किंग माने जाने वाले सुपर स्टार सलमान खान ने ईद के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री को एक नया तोहफा “भारत” फिल्म के रूप में दिया|

डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म  ‘भारत’ में सलमान और कटरीना के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में अपना किरदार निभाया है। इस फिल्म में हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर भी पहली बार सलमान के साथ काम करते नजर आये है|

फिल्म रिलीज़ के पहले ही दिन 41.50 करोड़ की कमाई करके ये फिल्म अब तक दूसरे नंबर पर है| कल अगर भारत -दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच ना होता तो ये फिल्म पहले दिन की कमाई करने वाली लाइन में सब से टॉप पर होती| कल क्रिकेट मैच होने की कारण भी कलेक्शन में फर्क पड़ा है|

साल की सबसे धमाकेदार फिल्म “भारत” में सलमान खान और कटरीना कैफ की सुपर हिट जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल कर डाला जिस तरह से इनकी फिल्म का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, इनकी जोड़ी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया और दर्शको को पहले दिन सिनेमाघरों की तरफ खींच ले आयी| सलमान खान की  “भारत” फिल्म पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म है| सलमान खान की ये 14वीं फिल्म है जिसने धमाकेदार बम्पर ओपनिंग से शुरआत की है|

फिल्म की शुरुआत फ़्लैश बैक से शुरू होती है जिस में 70 साल का ‘भारत’ यानि सलमान खान अपने परिवार के साथ प्रेम प्यार से अपनी जिंदगी गुजार रहा है| परिवार के साथ रहते हुए अपने जन्मदिन के दौरान ही कहानी फ़्लैश बैक में चली जाती है और 1947 में हुए भारत विभाजन को बड़ी मार्मिकता से दर्शाया गया है| उस विभाजन की आग में ‘भारत’ अपने पिता (जैकी श्रॉफ) और अपनी छोटी बहिन से बिछुड़ चूका है| आप की उत्सुकता का ध्यान में रखते हुए बाकि फिल्म आप सिनेमाघरों में देखकर आप को फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here