Russia-Ukraine war: हमले का 37वां दिन, पुतिन ने लिया बड़ा फैसला:

0
318
russia ukraine war

Russia-Ukraine war: आज रूस और यूक्रेन की 37वां दिन तक जंग जारी है। व्लादिमीर पुतिन के आदेश के मुताबिक विदेशी खरीदारों को गैस के लिए जो भी भुगतान करना होगा वो सिर्फ़ रूबल में ही करना पड़ेगा। अगर यह भुगतान रूबल में नहीं हुआ तो कॉन्ट्रैक्ट को वही रोक दिया जाएगा।

जर्मनी का बड़ा बयान:

  • जर्मनी के अर्थव्यवस्था मंत्री रॉबर्ट हैबेक ने कहा कि पुतिन हमें ब्लैकमेल कर रहा है
  • वह पुतिन की मांग को विरोध कर रहे हैं और इसके साथ साथ ब्रिटेन और फ्रांस भी रूस के खिलाफ हैं
  • इन देशों का यह कहना है कि जो पहले गैस खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट होता था वह यूरो और डॉलर में हुआ करता था लेकिन अब बीच में इस को तोड़ा नहीं जा सकता

चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट से पीछे हटना शुरू:

  • अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी को चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांटपर कब्जा किया था
  • लेकिन अब रूसी सेना यहां से पीछे हटना शुरू कर दी है
  • अधिकारी ने यह बताया कि के रूसी सेना पावर प्लांट छोड़कर बेलारूस में प्रवेश कर रहे हैं

यूक्रेन में हुए बड़े नुकसान:

  • डिफेंस मिनिस्ट्री(ukraine) से यह जानकारी निकल कर आई है कि रूस ने 1370 मिसाइलें यूक्रेन पर दागी है और 15 हवाई डोको नष्ट कर दिया है
  • यूक्रेन ने यह बात बताई कि रूस के हमले  होने के कारण 148 बच्चों की मौत हुई है
  • रूस की सेना ने (Dnipropetrovsk region) पर हमला किया है जिसके कारण 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल भी हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here