RRR Breaks Record: RRR की कमाई देखकर, उड़ गए लोगों के होश

0
197
RRR breaks Record
In this picture taken on April 6, 2022, Bollywood film director and producer Karan Johar (L) attends an event to celebrate the box office success of the Telugu-language period action drama film 'RRR' directed by S. S. Rajamouli (R) in Mumbai. (Photo by SUJIT JAISWAL / AFP) (Photo by SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images)
  • इस मूवी मैं 10 अप्रैल तक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1003.35 करोड रुपए का कारोबार किया।
  • RRR Film रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहे हैं।
  • इस मूवी ने अन्य मूवी की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं यह फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड रुपए से ज्यादा कमा चुकी है।
  • मूवी रिलीज होने के तीसरे हफ्ते के पहले दिन को धीमी शुरुआत हुई,(5 करोड रुपए) परंतु शनिवार को इसकी कमाई
    7.50 करोड रुपए हो गई।
  • रविवार को काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला(10.50 करोड) का बंपर कारोबार इस मूवी ने किया था।
  • RRR मूवी ने अभी तक 1000 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है और यह फिल्म बाहुबली 2 से 1 करोड रुपए ज्यादा कमा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here