रणबीर कपूर कि फिल्म रिलीज की तारीख आगे खिसकी, आमिर खान की फिल्म के कारण

0
734
Ranbir Kapoor Aamir Khan

रणबीर कपूर द्वारा यह बताया गया हैं कि फिल्म निर्माता लव रंजन के द्वारा निर्मीत फिल्म की तारीखो में बदलाव किया गया हैं क्योकि आमिर खान ने हाल ही में यह प्रमाणित किया था कि हमारी फिल्म ’लाल सिंह चड्ढा’ 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी और जो कि हाॅलीवुड स्टार टाॅम हैंक्स की फिल्म ’फाॅरेस्ट गम्प’ की रीमेक हैं। ’लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म को रिलीज करने वाली तारीखो पर पहले रणबीर कि फिल्म को रिलीज किया जाना था पर अब यह तारीख बदल दी गई हैं और इस फिल्म में रणबीर के साथ अजय देवगन भी नजर आयेंगे, रणबीर ने मिडीया के आगे यह बताया कि ’ब्रह्मास्त्र फिल्म के पश्चात उनकी फिल्म ’शमशेरा’ आएगी इस कारण हमे लगा कि लव रंजन कि फिल्म रिलीज तारीख को आगे बडाय जाये क्योकि अगर इसी वर्ष में मेरी तीन फिल्मे एक साथ आगई तो लोगो का मन ऊब जांएगा, अभी तक कुछ फैसला नही हुवा हैं।
केवल प्लान बनाया जा रहा हैं, कुछ ही दिन पहले अजय देवगन ने कहा था कि बाॅलीवुड पर्दे के इस टक्कराव से वह अनजान हैं उन्हे इसके बारे में ज्यादा पता नही हैं और हमे जानकारी मिली हैं की फिल्म ’अवतार 2’ भी इसी तारीख को रिलीज होने वाली हैं अगर ऐसा हैं। तो हमे दोनो फिल्मो को रिलीज करने वाले समय में बदलाव करना पडेगा क्योकि ’अवतार 2’ एक बड़ी फिल्म हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here