निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड 2018 में वरुण धवन और आलिया भट्ट को मिला फेवरेट स्टार का अवार्ड।

0
813
Varun Dhawan and Alia Bhatt

बच्चे मन के सच्चे और इन्हीं बच्चों ने निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड में वरुण धवन को बेस्ट मेल एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवार्ड देकर सम्मानित किया। वैसे भी वरुण और आलिया की जोड़ी को सबने पसन्द किया जा रहा है। वरुण को तो बेस्ट एक्टर के साथ -साथ बेस्ट एंटरटेनर के अवार्ड से भी सम्मानित किया किया गया। इस अवार्ड समारोह में कई मशहूर फिल्मी हस्तियों को विभिन्न अवार्डों से नवाजा गया। दीपिका पादुकोण को पावरहाउस परफॉर्मर ऑफ द् ईयर का पुरस्कार दिया गया। बच्चें हों या बड़े सलमान सबके दिलों पर राज करते हैं। उनकी हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म टाइगर जिंदा है को बच्चों को फेवरेट फ़िल्म का अवार्ड मिला तथा इस फ़िल्म के गीत जो सबकी जुबान पर चढ़ चुका है “स्वैग से करेंगे सबका स्वागत” को सांग ऑफ द ईयर का चुना गया। इसके साथ ही टाइगर श्रॉफ को डांसिंग स्टार का अवार्ड मिला। बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे के विभिन्न कार्यक्रमों को भी अवार्ड लिस्ट में शामिल किया गया। “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” को फेवरिट टीवी शो तथा इसके कलाकारों दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता को भी फेवरिट टीवी कलाकारों के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ हो चाइल्ड एंटरटेनर का अवार्ड कुल्फी कुमार बाकेवाला की प्यारी कुल्फी यानी आकृति शर्मा को मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएसडीआई डोम में यह अवार्ड शो आयोजित किया गया जिसमें सुपरस्टार्स ने निकटुन्स के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। फेवरेट भारतीय टून करेक्टर का अवार्ड मोटू को तथा फेवरेट टून ऑफ द् ईयर का अवार्ड शिन चैन को मिला। टीवी दर्शकों के लिए इस कार्यक्रम् का प्रसारण 6 जनवरी 2019 को निकलोडियन चैनल पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here