जन्माष्टमी 23 अगस्त 2019
Janmashtami : यह हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पूरे भारत वर्ष में बड़े प्यार से मनाया जाता है हिन्दु धर्म की परम्पराओ के अनुसार ऐसे माना जाता है कि श्री हरि विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था. श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश किया था। और इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं।
जन्माष्टमी का महत्व:
हिन्दू परम्पराओ के आधार पर माना जाता है कि बनारस और मथुरा में श्री कृष्ण ने अपना ज्यादा समय बिताया था इसलिए मथुरा और बनारस में सब से ज्यादा भीड़ होती है और देश के सभी मंदिरो को खूब सजाया जाता है जो कि एक बहुत सूंदर नज़ारा होता है। इस दिन स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं और मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है इसके साथ साथ रासलीला का आयोजन होता है
Janmashtami हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है और यह देश के सभी राज्य अलग-अलग तरीके से मनाया जाता हैं. इस दिन बच्चे क्या बूढ़े सभी अपने आराध्य के जन्म की खुशी में दिन भर व्रत रखते हैं और कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हैं और स्कूलों में भी श्रीकृष्ण लीला का मंचन होता है. वहीं, मंदिरों में झांकियां निकाली जाती हैं