साम्प्रदायिक झगडे को संभाला- अमित शाह

0
586
saampradaayik jhagade ko sambhaala- amit shaah

30 जून रविवार को दिल्ली के चावड़ी बाजार के हौज काजी इलाके में स्कूटर खड़ा करने को लेकर हुए झगडे से साम्प्रदायिक रंग देखने को मिला| चार लोगो ने आवेश में आकर एक मंदिर में तोड़ फोड़ कर दी| मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले उन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया| साम्प्रदायिक रंग तूल पकड़ाता देख पुलिस उपायुक्त (मध्य) मंदीप सिंह रंधावा ने दोनों समुदाय के लोगो की आपस में बातचीत करवाई और सभी को शांति बनाये रखने के लिए कहा| चावड़ी बाजार की इस घटना की गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी नाराजगी दिखाई और इसकी गहनता से जाँच के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया और ताजा हालत के बारे में जानकारी ली| शाह ने दिल्ली पुलिस चीफ और पुलिस को फटकार भी लगाई।

पुलिस का आश्वासन

पुलिस और स्थानीय लोगों की सहयता से पहले से अब तनाव कम हो गया है और स्थिति सामान्य होती जा रही है| पुलिस की भारी बंदोबस्ती के बीच बुधवार को बाजार खुला| पुलिस के भरोसे मुताबिक लाल कुआं इलाके में स्थानीय दुकानदारों ने बाजार खोला और स्थिति को ठीक महसूस किया| दोनों समुदायों के लोगों ने मिलजुल कर स्थिति को पहले की तरह ठीक होने की प्रार्थना की। जो कि स्थिति सामान्य होने का संकेत है|

गृह मंत्री शाह पर उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस सारी घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि, ‘ हौज काजी इलाके में मंदिर की घटना के 2 दिन बाद भी गृहमंत्री की तरफ से कोई ऐक्शन नहीं। दिल्ली पुलिस बीजेपी शासित केंद्र सरकार के अधीन है। हमें पता है कि सत्ताधारी पार्टी अल्पसंख्यकों की फिक्र नहीं करती, लेकिन वे बहुसंख्यकों की भावनाओं की भी कद्र नहीं करते?’

इस ट्वीट के बाद स्थिति को सँभालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में आये और दिल्ली पुलिस से सारी जानकारी लेकर स्थिति को ठीक करने के आदेश दिए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here