CryptoCurrency Update:
- आज के दिन यानी मंगलवार को क्रिप्टोकरंसी में भारी गिरावट देखने को मिली (बिटकॉइन,कारडानो) मैं भारी गिरावट हुई, इधर मैं 6 परसेंट से ज्यादा हुई गिरावट।
- Ether दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी है और इसमें भी 6 परसेंट से ज्यादा गिरावट देखने को मिली, यानी कि $3000 से नीचे आ गई।
- डोज कॉइन मैं भी 10% से ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
- कारडानो, एक्सआरपी जैसे करंसी में पिछले 24 घंटों में 6 से लेकर 11% तक गिरावट देखने को मिला।
बिटकॉइन में भारी गिरावट:
- Arthur Hayes( cofounder of BITMEX) के मुताबिक जून तक बिटकॉइन की वैल्यू $30000 तक टूट जाएगी।
- उन्होंने यह भी कहा कि Ether मैं भी 2500 डॉलर कमजोरी आ सकती है।