चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी से शुरू हुए इस कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 70 देशों में अब तक 3173 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 92543 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं । कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा और यह वायरस विश्व के कई देशों में फैल चुका है सरकार ने इसके उपचार के लिए कई तरह की तैयारी की है , और वहां से बचने और सुरक्षा के लिए भी कई निर्देश जारी किए हैं । भारत में कोरोना वायरस के अब तक 31 मरीज मिल चुके है जिनो आईसीलुशन लैब में रखा गया है ।
कैसे रखे बचाव
1 सभी लोग अपनी स्वच्छता पर ध्यान दें
2 साबुन और सैनिटाइजर से लगातार हाथ धोते रहें
3 खींचने के दौरान अपना मुंह जरूर ढके
4 एक दूसरे से दूरी बनाए रखें बार-बार अपने मुंह और आंख को छूने से बचें नैपकिन का प्रयोग करने के बाद नैपकिन को तुरंत किसी बंद डब्बे में फेंक दें । खांसी या बुखार वाले व्यक्ति के सम्पर्क में ना आएं । स्वास्थ्य मंत्रालय के टि्वटर फेसबुक पेज पर ताजा जानकारी उपलब्ध है और किसी भी तरह के अफवाह से बचें ।