कभी ऐसा होता था कि लोग पूरा साल खान्स की फ़िल्मों का बेसब्री से इंतजार करते थे। उनकी फ़िल्मों को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज रहता था लेकिन अब जिस तरह से एक के बाद एक उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटती जा रही हैं तो लोगों ने यह अटकलें भी लगानी शुरू कर दी हैं कि उनका समय जल्द ही जाने वाला है। रोहित शेट्टी ने एक चर्चा के दौरान अपने विचार इस बाबत सांझे किए। रोहित शेट्टी मनोरंजक फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं । खासकर अजय देवगन के साथ उनकी फिल्में हमेशा चर्चा में रही हैं। गोलमाल सीरीज अपने आप में कॉमेडी से भरपूर रही और हर फिल्म को दर्शकों ने पसन्द भी किया है।
अभी हाल ही में रिलीज़ हुई सिम्बा और उसकी जबरदस्त सफलता को लेकर रोहित उत्साहित भी हैं। इस फ़िल्म पर बात करते समय जब उनसे पूछा गया कि जहां आमिर की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और शाहरुख की ज़ीरो सुपरफ़्लॉप साबित हुई वहीं रणवीर सिंह की सिम्बा को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया। क्या इसका कारण यह हो सकता है कि अब खान्स में वो बात नहीं रही और उनका वक़्त अब जाने वाला है तो इस बात को रोहित ने काटते हुए कहा कि कभी किसी का वक़्त खत्म नहीं होता। तीनों ही मंझे हुए कलाकार हैं और तीनों ने ही एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। किसी एक फ़िल्म का असफल ही जाना किसी भी स्टार का भविष्य निर्धारित नहीं कर सकता। उन्होंने इतने साल इस इंडस्ट्री में काम किया है। और फिल्मों की असफलता केवल हीरो पर आधारित नहीं होती उसके पीछे और भी कई बड़े कारण हो सकते हैं। खैर हम तो यही दुआ करते हैं कि फ़िल्म चाहे किसी की भी हो हर कलाकार की मेहनत उसमें लगी होती है और यह मेहनत एक मुकाम पा जाती है जब वह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़
सफलता हासिल करती है।